आगरा, जनवरी 25 -- थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी गांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार देर रात कार के चंबल डाल नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। कार सवार तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के शिकार लोग ताजगंज के बसई खुर्द के रहने वाले हैं। तीर्थ बटेश्वर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। आगरा के बसई खुर्द (ताजगंज) के सचिन (25) पुत्र महेन्द्र सिंह, अपने भाई नीरज, मित्र नरेश, टीपू के साथ शनिवार की शाम बटेश्वर के लिए कार से निकले थे। शनिवार देर रात जैतपुर के कमतरी गांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा कर चंबल डाल नहर में गिर कर पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार की खिड़की तोड़कर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला । एंबुलेंस से बाह सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर...