देहरादून, अगस्त 24 -- (चंपावत के लिए ) देहरादून। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चंपावत जिले की अंडर-16 बालक टीम के लिए 27 अगस्त को टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा ले पाएंगे। सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल के लिए 01 सितंबर 2009 या उससे बाद जन्मे खिलाड़ी ही योग्य होंगे। खिलाड़ियों को तीन वर्ष का शैक्षिक प्रमाण पत्र, कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल बोनाफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...