देहरादून, अगस्त 25 -- चंपावत की शिक्षिका मंजूबाला को इस बार का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी की गई है। इसमें देशभर के कुल 45 शिक्षक चयनित हुए हैं। इनमें उत्तराखंड की मंजूबाला भी शामिल है। मंजूबाला चंपावत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्यूनारी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वह राज्य की इकलौती शिक्षिका हैं, जिन्हें इस वर्ष का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल की ओर से पुरस्कार विजेता शिक्षकों को जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें पांच सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें इसके लिए तीन सितंबर को दिल्ली पहुंचना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...