इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। बसरेहर थाना क्षेत्र में किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मामूली कहासुनी ने इतना उग्र रूप ले लिया कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। भरथना क्षेत्र के झिंदुआ गांव निवासी रविंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में बताया गया कि 12 जनवरी को उनका 17 वर्षीय बेटा एलिस यादव उर्फ कृष्णा उर्फ आर्यन अपने दोस्त अंकित निवासी ग्राम नगला वल्लभ के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी के दौरान संतोषपुर घाट निवासी अतुल पाल उर्फ जीतू से किसी बात को लेकर एलिस की कहासुनी ह...