पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर निवासी रामप्रसाद साह के आवास परिसर एवं न्यू मार्केट चम्पानगर स्थित स्टुडेंट्स कैफे सामने से बाइक की चोरी हो गई। पीड़ित सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा पंचायत स्थित ब्राह्मण टोल मसुरिया गांव निवासी 27 वर्षीय निक्कू कुमार झा तथा जगनी बी गाव निवासी 27 वर्षीय रंजीत कुमार ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। निक्कू कुमार झा ने बताया कि रोज की तरह 25 दिसम्बर को संध्या करीब चार बजे अपनी बाइक रामप्रसाद साह के घर के सामने खड़ी कर दोस्त आंशु कुमार से मिलने चले गए थे,जब वापस बाइक वाले स्थान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी। दूसरी ओर रंजीत कुमार ने बताया कि 21 दिसम्बर की संध्या साढ़े पांच बजे न्यू मार्केट स्थित स्टुडेंट्स कैफे के सामने अपनी बाइक खड़ी कर गुदरी हाट सब्...