विकासनगर, सितम्बर 7 -- रविवार को चंद्र ग्रहण के चलते पछुवादून, जौनसार बावर में सभी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। चंद्र ग्रहण रात लगभग 9:57 बजे से शुरू होकर 1:27 बजे समाप्त हुआ। चंद्र ग्रहण के चलते ठीक नौ घंटे पहले सूतक लग जाता है, लिहाजा दोपहर 12:30 बजे के बाद मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार सुबह मंदिरों में शुद्धिकरण किया जाएगा, भगवान के विग्रह को यमुना, आसन आदि नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा। जिसके बाद सुबह की आरती के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। पछुवादून के बूढ़ा केदारेश्वर मंदिर, काली माता मंदिर विकासनगर, दुर्गा मंदिर भोजावाला, प्राचीन शिव मंदिर बाड़वाला, प्राचीन शिव मंदिर कैनाल रोड, राधा-कृष्ण धाम, गीता भवन, सनातन धर्म मंदिर, हनुमद धाम, बालाजी धाम, ...