कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ाधाम स्थित मां शीतला देवी मंदिर का पट सात सितंबर रविवार पूर्वान्ह 11 बजे से 8 सितंबर सोमवार सुबह 4:00 बजे तक बंद रहेगा। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आत्म प्रकाश टिंकू पंडा ने बताया कि इस दौरान चंद्र ग्रहण के कारण सूतक काल लग जाएगा। खगोलविदों के अनुसार सात सितंबर को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत सहित विश्व के लगभग 85 फीसदी हिस्से में दिखाई देगा। इस ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगा। ग्रहण रात नौ बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 26 मिनट रात तक रहेगा। सूतक काल को ध्यान में रखते हुए रविवार पूर्वान्ह 11 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। सोमवार प्रात: पांच बजे मंगला आरती के साथ पट खोले जाएंगे, तभी श्रद्धालु मां शीतला रानी के दर्शन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...