लखनऊ, जून 8 -- चंद्रिका देवी मंदिर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने एक बार फिर से हंगामा किया। शनिवार को दर्शन करने गए एसडीएम महिलाबाद से अभद्रता की। दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी होने पर दुकानदार भिड़ गए। व्यापारियों ने कहासुनी बढ़ने पर एसडीएम से अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पर बीकेटी पुलिस पहुंची। एसडीएम से दुर्व्यवहार के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है। मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे एसडीएम शनिवार दोपहर एक बजे एसडीएम मलिहाबाद अंकित कुमार सरकारी गाड़ी से चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे। ड्राइवर ने गाड़ी मंदिर परिसर के पास एक दुकान के सामने खड़ी की। इस पर दुकानदार विश्वजीत ने उसकी दुकान से प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर विश्वजीत ने दुकान के सामने से तत्काल गाड़ी हटाने को कहा। कहासुनी होने पर एसडीएम अंक...