कानपुर, जून 14 -- कानपुर। आईआईटी कानपुर में चल रहे प्रो. डी यादव स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोवर्स क्लब और चंद्रा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें रोवर्स क्लब ने शानदार खेलते हुए चार विकेट से जीत दर्ज कर खिताब जीता। अनय अवस्थी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आईआईटी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन बनाए। टीम की ओर से सूरज यादव ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में अनुज श्रीवास्तव ने तीन, शुभम यादव व सौरभ सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में रोवर्स क्लब ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अनय अवस्थी ने नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में दीपक यादव ने दो विकेट लिया। प्रतियोगिता के अंत में श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दीप...