रुडकी, सितम्बर 8 -- रामनगर स्थित चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाने की शपथ ली। इस मौके पर एक साथ एक हजार छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिन्दुस्तान हिमालय बचाने के लिए हाथ बढ़ाया। कॉलेज प्रबंधक अभिषेक चंद्रा और प्रधानाचार्य पूनम चंद्रा ने कहा कि हिमालय बचाने की शपथ लेने में छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता दिखाई। कहा कि आज हिमालय क्षेत्र आपदाओं के प्रतीक बन गए हैं यहां आने वाली अधिकांश आपदाएं मानव जनित है। इसीलिए लोगों को इस बात पर भी मंथन करना होगा कि उनके कुछ गलत कदम उठाने से पूरे भारत पर संकट खड़ा हो रहा है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्लोबल वार्मिग की समस्या भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण भी करना होगा। शपथ लेने वालों में तारा रानी, विकास ...