प्रयागराज, जून 29 -- यूपी के प्रयागराज में भीम आर्मी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को इसौटा गांव में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया। इस कार्रवाई से नाराज पार्टी कार्यकर्ता उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने चक्का जाम किया, जोरदार नारेबाजी की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस पर पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रयागराज के भड़ेवरा बाजार में रविवार को उस समय तनाव फैल गया जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने इसौटा गांव में प्रवेश करने से रोक दिया था। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस टीम पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को...