लोहरदगा, जून 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा लोहरदगा ने यदुवीर चंद्रवंशी धर्मशाला में रविवार को मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें समाज के वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मुख्य अतिथि मुनींद्र प्रसाद ने कहा कि समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगे। अभी भी समाज के बहुत से लोग अच्छे पदों पर हैं। हमे उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारा समाज पिछड़ा समाज जरूर है किंतु हमारे समाज में बहुत से अच्छे लोग भी हैं जो अच्छे पदों को सुशोभित कर रहे हैं और देश सेवा में लगे हुए हैं। प्रवक्ता सागर वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज...