गिरडीह, अक्टूबर 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। महान योद्धा जरासंध की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना के विरोध में ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के द्वारा रविवार को राजधनवार में आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च धनवार बाजार से प्रारंभ होकर मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा, जहां लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने "जरासंध जी अमर रहें", "हमारी संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं" जैसे नारे लगाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जरासंध जी न केवल महाभारत काल के एक महान योद्धा थे, बल्कि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान और गौरव के प्रतीक हैं। प्रतिमा तोड़ने की घटना से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की मौजूदगी में आक्रोश मार्च निकाला गया। मौके ...