बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक में लिया संकल्प जिला व प्रखंड स्तर पर कमेटी का किया गया विस्तार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के दीपनगर में रविवार को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चंद्रवंशी समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार व सामाजिक क्षेत्र में जागरूक व सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही जिला व प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंतोष कुमार चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व एकजुटता से ही समाज का विकास हो सकता है। सभी युवा गोलबंद होकर समाज की अगली पीढ़ी को सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने का प्रयास करें। युवाओं के प्रयास से ही समाज में नयी क्रांति लायी जा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार...