बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- चंद्रवंशी चेतना मंच का जिला सम्मेलन 31, आएंगे डिप्टी सीएम शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चंद्रवंशी चेतना मंच की ओर से 31 अगस्त को शहर के श्यामा सरोवर पार्क के विवाह भवन में जिला सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा और भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को आमंत्रित किया गया है। मंच के प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायाण राम ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए गांव - गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य अतिपिछड़ा समाज की एकजुटता करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...