लोहरदगा, जनवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, लोहरदगा जिला इकाई ने शुक्रवार को मकर संक्रांति (दही-चुडा कार्यक्रम) का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष शामिल हुए। सामूहिक भोज के रूप में दही-चुडा और तिलकुट का आनंद लेते हुए।समाज के उत्थान के लिए सार्थक चर्चा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज जरासंध के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के अभिभावकों सुरेश राम वर्मा, रामू राम वर्मा और द्वारिका वर्मा को समाज ने अभिभावक के तौर पर सम्मानित किया। कहा कि समाज अभिभावकों के बिना त्यौहार अधूरा है। इसमें अभिभावकों का आशीर्वाद अगर प्राप्त हो, तो परिवार और समाज धन्य हो जाता है। अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज धीरे-धीरे ही सही,...