काशीपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर। मुख्य बाजार स्थित श्रीराधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में शरद पूर्णिमा की रात की औषधीय खीर का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सेवन किया। औषधालय मंत्री संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को देर शाम से ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर , मुरादाबाद, बिजनौर तथा उत्तराखंड के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से श्वांस रोगियों समेत अन्य लोग एकत्र होने लगे थे। मंगलवार को सुबह 4 बजे से आरती और खीर का मां लक्ष्मी को भोग लगाने के बाद औषधालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्वांस रोगियों समेत अन्य महिला तथा पुरुषों ने औषधीय खीर का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ उठाया। औषधालय वैद्य राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि औषधीय खीर एलर्जी अस्थमा, गला, श्वांस रोगियों के साथ साथ आंखों...