ताडेपल्ली, अगस्त 13 -- वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव में देश का सबसे बड़ा चुनावी अनियमितता का मामला आंध्र प्रदेश में सामने आया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। रेड्डी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आंध्र के मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू से मिले हुए हैं। ताडेपल्ली स्थित वाईएसआरसीपी केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने दावा किया कि यह अनियमितता करीब 48 लाख वोटों से जुड़ी है, जो राज्य में पड़े कुल मतों का लगभग 12.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से राहुल गांधी आंध्र प्रदेश पर क्यों नहीं बोलते? वह इसलिए नहीं बोलते क्यों...