चंदौली, सितम्बर 23 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। बिजनौर वन प्रभाग के कौड़िया रेंज से रेस्क्यू किए गए गुलदार (बिल्ली प्रजाति का जानवर) को सोमवार की सायं चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में सुरक्षित छोड़ दिया गया। जंगल में नए सदस्य के आगमन को लेकर वनकर्मी उत्साहित दिखे। चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे ने बताया कि बिजनौर के कौड़ियां रेंज से बीते 20 सितंबर को गुलदार को रेस्क्यू किया गया था। जिस पर बिजनौर जिला प्रशासन के साथ ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ अनुराधा वेमुरी के निर्देश पर गुलदार को पिंजरे सहित काशी वन्यजीव प्रभाग भेजा गया था। जिसके सापेक्ष काशी वन्य जीव प्रभाव के डीएफओ बी शिव शंकर की देखरेख में चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे सहित वन कर्मियों की टीम ने सोमवार की सायं चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज वन कंपार्टमेंट नंबर 10 के बलियारी बीट में देव पहा...