बोकारो, जनवरी 22 -- गोमिया। डीवीसी सीएसआर एवं डीवीसी कोनार डिस्पेंसरी के संयुक्त सहयोग से बुधवार को गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत भवन में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन चतरोचट्टी मुखिया महादेव महतो एवं ग्रामीण कामेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया ने कहा कि डीवीसी द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन से विस्थापित ग्रामीणों एवं आसपास के गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। संचालन डॉ बीएन मंडल एवं डॉ एजाज अहमद ने किया। कुल 249 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 118 लोग उच्च रक्तचाप, 126 लोग मधुमेह से पीड़ित पाए गए, जबकि 29 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। कोनार अस्पताल से दिनेश किस्कू, अमन टोप्पो, विवेक केरकेट्टा एवं नंदलाल साव उपस्थित रहे। वहीं डीवीसी ...