बोकारो, दिसम्बर 27 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के निमिया मोड़ चौराहा पर शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल चंद्रपुरा प्रखंड के बैनर तले बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो यूनुस और वहां के कट्टरपंथी जिहादियों के विरुद्ध पुतला दहन किया गया तथा जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि दीपू चंद्र दास व अमित मंडल की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की गई, यह केवल एक हिंदू की हत्या नहीं है बल्कि भारत की अस्मिता को खंडित किया गया। भारत इस निर्मम हत्या पर ईंट का जवाब पत्थर से देगा। पुतला दहन के पूर्व बजरंग दल कार्यालय से निमिया मोड़ तक आक्रोश जुलूस भी निकल गया। अमृत मंडल सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...