बोकारो, अगस्त 20 -- चंद्रपुरा। पूर्व घोषित आंदोलन के तहत डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल ऐश पौंड के दैनिक मजदूरों ने काम चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह से चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन की वजह से चंद्रपुरा-दुगदा बाईपास रोड पर कई वाहन फंस गए हैं। ऐश पौंड के वजन घर के पास सभी मजदूर व उसके परिजन डटे हुए हैं। पहले दिन मजदूरों ने हाइवा एसोसिएशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अपनी भड़ास निकाली। मजदूरों का कहना है कि यहां पर हाइवा एसोसिएशन 15 जुलाई से आंदोलन करते हुए काम बंद कर रखा है जिसके कारण छाई की ढुलाई नहीं हो रही है। इस आंदोलन से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। चूंकि पिछले एक महीने से भी अधिक समय से काम बंद है इसलिए न तो उनकी हाजिरी बन रही है और न ही किसी तरह का वेतन मिल रहा है...