संभल, सितम्बर 21 -- चंदौसी से देव खेड़ा को जाने वाला रास्ता करीब दो वर्ष से जर्जर हालत में है। जबकि यह इस रास्ते पर काफी यातायात रहता है। जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए यह सड़क खोदी गई थी। पाइप लाइन पड़ गई, लेकिन सड़क आज तक दुरुस्त नहीं कराई गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मंडी समिति गुमथल चौराहे से गांव देवरखेड़ा के लिए सीसी रोड जा रहा है। इसके दोनों बसीयत भी है और खाली प्लाट भी पड़े हैं। दो वर्ष पूर्व जल निगम ने अशोकनगर व देवरखेड़ा में पानी की पाइपलाइन डालने के लिए बीच में सड़क खोदी गई थी । पाइपलाइन पड़े हुए काफी दिन हो गए । पाइपलाइन पढ़ने के बाद सड़क को मिट्टी से भर दिया गया । सड़क को ठेकेदार द्वारा दुरुस्त नहीं कराया गया । बारिश हुई तो मिट्टी नीचे बैठ गई अब बीच सड़क में पानी भर रहा है। जबकि इसी रोड ...