चंदौली, जुलाई 8 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने के लिए वन विभाग की ओर से हर साल सड़कों, रेलवे लाइनों के किनारे से लेकर बंजर भूमि और वन क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है। वहीं भौतिक सुख सुविधा की चाहत में पेड़ों की कटाई भी धड़ल्ले से हो रही है। ग्रामीण इलाके में सड़क निर्माण और अन्य सरकारी एवं निजी कार्यों के चलते पेड़ काटे जा रहे हैं तो शहरी इलाके में बस रहीं नई कालोनियों के लिए पेड़ों की बलि चढ़ रही है। ऐसे में गांव के साथ ही शहरी क्षेत्र को हरा भरा किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग चंदौली सहित पूर्वांचल के दस शहरों में सामाजिक वानिकी के तहत पौधे रोपेगा। इस बार शासन से वन विभाग को सामाजिक वानिकी के तहत वाराणसी, विंध्याचल और आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले चंदौली सहित सभी दस जिलों के शहरी इलाके में काफी...