चंदौली, सितम्बर 11 -- चंदौली। चंदौली मझवार स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पुन: शुरू हो गया है। इस दौरान बुधवार की शाम राज्यसभा सांसद साधना सिंह और सपा सांसद प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। जिला मुख्यालय पर महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन रूकने से दिल्ली सहित अन्य शहरों में जाने के लिए यात्रियों को काफी सहुलियत हो गई है। कोरोना महामारी के दौरान चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था। इससे दिल्ली सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पीडीडीयू जक्शन अथवा वाराणसी कैंट जाना पड़ता था। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: बहाल करने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राज्यसभा सांसद साधना सिंह और ...