मिर्जापुर, जनवरी 14 -- राजगढ़। क्षेत्र के शिवाजी स्टेडियम करौंदा में चल रहे चौदह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को चंदौली व वाराणसी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें चंदेली की टीम ने वाराणसी की टीम को 87 रनों के भारी-भरकम अंतर से हरा कर विजेता रही। कमेटी की ओर से विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 15 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदौली की टीम निर्धारित बीस ओवर में 203 का टारगेट वाराणसी की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी की टीम बीस ओवर में 116 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह चंदौली की टीम 87 रनों से मैच जितकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। कमेटी की तरफ से विजेता टीम को 21 व उपविजेता टीम को Rs.15 हजार पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मैच के निर्णायक की भूमिका नीरज व धीरज ने निभाई...