दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। सदर प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ डॉ रवि रंजन व आरओ राजेश कुमार की देखरेख में हुए नामांकन में घोरघट्टा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन वर्तमान अध्यक्ष चंदेश्वर यादव ने किया। जिससे वे अपने सदस्यों के साथ निर्विरोध निर्वाचित हुए है। धाई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय यादव समेत घनश्याम यादव एवं विद्यानंद यादव ने नामांकन किया। इसके अलावा खरुआ पंचायत से कृष्णदेव यादव, संजय लाल कर्ण, दिलीप चौपाल तथा कबीरचक पंचायत से अनीता देवी, राजेश पासवान व विभा देवी ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। मतदान 6 फरवरी को होगा। अलीनगर : प्रखंड के मोतीपुर पैक्स के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के दूसरे एवं ...