सोनभद्र, जनवरी 14 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीना क्षेत्र अंतर्गत कोहरौल जूनियर हाई स्कूल प्रांगण मे बीते 5 जनवरी से चल रहें ग्रामीण अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बुधवार को फाइनल मैच माँ ज्वाला एवं चंदुआर के बीच खेला गया जिसमें माँ ज्वाला विजेता रही। माँ ज्वाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाज नफीस 38 रन, चन्दन 35 रन, बाबी 26 रन की मदद से कुल 105 रन बनाये। जवाब मे उतरी चंदुआर 8 वें ओवर मे 65 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिससे मां ज्वाला ने 40 रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि उपस्थित मधुकान कंपनी एच आर मैनेजर अरुण तिवारी ने विजेता/ उपविजेता दोनों टीमों को शील्ड. प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...