मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना के नीम चौक स्थित सादपुरा इलाके में चंदा के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनो तरफ से लाठी-डंडे चले और घर की छत से पथराव भी किया गया। इस घटना में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए, जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस कैम्प कर रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट का मोहल्ले के लोगो ने वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ओर से दर्जनों लोग मोहल्ले की गली में धक्का मुक्की के बाद एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और बांस से हमला करने लगे। इसके अलाव...