लातेहार, अक्टूबर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. नौशाबा ने योगदान दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने बताया कि चंदवा वासियों को सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) तथा तीन दिन बालूमाथ में अपना समय देंगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को महिला चिकित्सक का लाभ मिलेगा। वह सीएचसी चंदवा में अपनी सेवा देंगी। बताते चले कि चंदवा प्रखंड में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग थी। इनके योगदान से क्षेत्र की महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता भी आएगी। स्थानीय लोगों में महिला चिकित्सक की पदस्थापना से हर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...