लातेहार, जनवरी 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जिले भर में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के क्रम में शनिवार को चंदवा के इंदिरा गांधी चौक स्थित बस स्टैंड के समीप 35 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई। इस दौरान डीटीओ उमेश मंडल ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। श्री मंडल ने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चलाने की भी अपील की है। इस अवसर पर परिवहन विभाग के कर्मी तनवीर अंसारी, जीएनएम दीपक कुमार रवि, एएनएम ज्योति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...