लातेहार, जनवरी 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, कांग्रेस जिला महासचिव निर्मल भारती, रवि कुमार डे, सुधीर प्रसाद और मनीष भारती ने संयुक्त रूप से नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने नेताजी के साहस, त्याग और देशप्रेम को याद करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत से भारत को मुक्त कराने के लिए उन्होंने आज़ाद हिंद फौज की स्थापना की और देशवासियों को तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का प्रेरक नारा दिया। समारोह के माध्यम से उपस्थित लोगों को नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा और आत्मबलिदान के लिए...