लातेहार, सितम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा चंदवा मंडल के द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। इस आशय की जानकारी देते हुए मंडल महामंत्री दीपक निषाद ने बताया कि आक्रोश प्रदर्शन का उद्देश्य आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने और रिम्स-2 का निर्माण नगड़ी में न होने देने की मांग को लेकर है। प्रदर्शन का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार विधायक प्रकाश राम एवं मंडल कार्यक्रम प्रभारी पंकज यादव मौजूद रहेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों, मंच और मोर्चा अध्यक्षों, पंचायत और बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं एक अधिक से अधिक संख्या में समय 11 बजे पथ निर्माण विश्रामागार परिसर पहुंच...