लातेहार, दिसम्बर 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति शुरू होते ही चंदवा प्रखंड में किसानों से लगातार धान की खरीद की जा रही है। प्रखंड के चंदवा, लाधुप एवं सासंग स्थित तीन धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर से खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है। अब तक निबंधित 406 किसानों में से 53 किसानों ने लैंपस के माध्यम से कुल 2962.85 क्विंटल धान की बिक्री कर ली है। शेष 353 निबंधित किसानों के साथ-साथ नए किसानों से भी धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय ने बताया कि लैंपस के माध्यम से धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है, जबकि बोनस राशि का भुगतान 15 दिनों के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चंदवा प्रखंड में करीब 15 हजार...