कोडरमा, जून 7 -- चंदवारा। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा(बकरीद) का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से हीं मस्जिदों व इदगाहों में नमाज अदाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। प्रखंड के पिपराही, चिलोडीह, ढाब थाम आदि जगहों के मस्जिद व इर्दगाहों में सुबह से हीं ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी है। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के रूप में तैनात चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती, थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार समेत पुलिस बल के जवान पूरे का जायजा लेते नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...