कोडरमा, जुलाई 18 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिपराडीह स्टेशन रोड में गुरुवार को खेत में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात होने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार, पिता गोविंद साव चंदवारा निवासी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पवन खेत में धान की रोपनी कर रहा था, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...