कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाताझ। जिला समाज कल्याण शाखा कोडरमा में प्रखंड चंदवारा के विभिन्न विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रा.मो.म.मो. 2 उच्च विद्यालय चंदवारा, आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनगुंडी एवं कस्तूरबा विद्यालय चंदवारा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के पदाधिकारी, अध्यापक-अध्यापिकाएं और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि लिंग परीक्षण करना अपराध है, इसके लिए चिकित्सक को अधिकतम 5 साल की जेल और 50 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों, तथा मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। गर्भवती महिला के पति/रिश्तेदार को अधिकतम 5 साल की जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना ...