कोडरमा, अक्टूबर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख गया। पूजा का उत्सव मातम में बदल गया। पहली घटना चंदवारा दुर्गा मंडप के पीछे का है, जहां एक बाइक पर सवार दो युवक के जाने के दौरान नियंत्रण खो जाने से वहां स्थित एक घर के गेट को तोड़ते हुए घर में अंदर चला गया, जिससे उसके सर पर गंभीर रूप से चोट लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान 18 वर्षीय सागर साव(पिता ननकू साव, चंदवारा नीचे टोला निवासी )के रूप में हुई, जिसका इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सागर की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक संदीप ठाकुर को हल्की-फुल्की चोट आयी है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक काफी तेज रफ्तार में होने व हेल्मेट नहीं पहनने से उस...