कोडरमा, सितम्बर 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदवारा प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय शिविर की बुधवार से शुरुआत की गई। इसके तहत पहले दिन आरागारो, थाम,भोंडो, बेंदी व खाडी पंचायत में शिविर लगाया गया। इसमें विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृति व शैक्षणिक योजनाएं, स्वास्थ्य, साामजिक सुरक्षा आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कई का ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं 25 को मदनगुंडी, चंदवारा पूर्वी, पश्चिमी, पथलगढा व उरवां, 26 को बिरसोडीह, कांको, कांटी, पिपराडीह व बडकीधमराय में शिविर आयोजित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...