कोडरमा, अक्टूबर 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों आवारा कुत्तों के जमघट से राहगीरों में डर का माहौल व्याप्त है। लोग हर समय इस भय में रहते हैं कि कहीं उन्हें ये कुत्ते हमला न कर दें। गुरुवार को थाम में एक पागल कुत्ते ने 12 वर्षीय बालक इम्तियाज अंसारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी मिली है कि इससे पहले भी आधा दर्जन से अधिक लोग इसी कुत्ते के काटने से घायल हो चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय चौक-चौराहों पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा आम है, जिससे आने-जाने वाले लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान किया जाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...