मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चंदवारा पुल के संपर्क पथ के निर्माण में आने वाली बाधा खत्म नहीं हो पा रही है। इससे राशि मिलने के बाद भी निर्माण की गति धीमी है। चंदवारा पुल के संपर्क पथ के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से भूमि के मुआवजा भुगतान में पेच फंस गया है। सात रैयतों ने अपनी जमीन से बिना मुआवजा मिले मिट्टी कराई रोक दिया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से बताया गया है कि संपर्क पथ के लिए जो भूमि अधिग्रहित की गई है, उसके रैयतों को दी जाने वाली राशि सक्षम न्यायालय में जमा करा दी जाएगी। पुलिस बल के सहयोग से काम शुरू कराया जाएगा। बताया गया है कि जिस जमीन के निजी होने का दावा रैयत कर रहे हैं, उसमें से भी कुछ रकवा सरकारी भूमि है। इसलिए पूरी राशि का भुगतान करना प्रावधान के खिलाफ होगा। अब उक्त राशि सक्षम न्यायालय...