लखनऊ, जून 9 -- रोली टीका और फूलों की वर्षा के बीच सोमवार को आलमबाग चंदर नगर व्यापार मंडल की ओर से आलमबाग एनकाउंटर टीम के बहादुर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। चंदर नगर गेट पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा के अगुआई में डीसीपी आशीष श्रीवास्तव और आलमबाग पुलिस टीम को स्मृति चिह्न, शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 21 पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ की। इस मौके पर अध्यक्ष सोमेश मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों मासूम बच्ची के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे मासूम से दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर देवीखेड़ा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। इससे लोगों का पुलिस पर विश्वास और पुख्ता हुआ है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, समीर मिश्रा, मोहन खत्री, हरीश मलानी, राजेन्द्...