बक्सर, जनवरी 7 -- बक्सर। चरित्रवन स्थित नाथबाबा मंदिर प्रांगण से चंदन के पेड़ की चोरी के घटना को सीआईडी से जांच कराने के लिए बुधवार को युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि बीते 22 दिसंबर की रात मंदिर प्रांगण से चोरों ने चंदन के दो पेड़ काटकर चुरा ले गए थे। जों कि आठ दिनों बाद मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित यमुना घाट से 48 घंटे के अंतराल पर चंदन के दोनों पेड़ की लकड़ियां पाई गई। लेकिन विडंबना यह है कि अबतक चोरों का कोई पता नहीं लग सका है। उनके अनुसार, एसडीओ आवास की सुरक्षा में तैनात रात्रि प्रहरी से लेकर गार्ड तक की भूमिका संदिग्ध है। इसीलिए पुलिस जांच के नाम पर लीपापोती में लगी है। इसी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इस घटना की सीआईडी जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हि...