लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- तृतीय वाहिनी एसएसबी लखीमपुर ने सीमा चौकी रघुनगर में वाइब्रेंट गांवों के युवाओं के बीच दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। कमांडेंट तृतीय वाहिनी एसएसबी देवानन्द ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। फाइनल मैच चंदन चौकी और पचपेड़ा के बीच हुआ। इसमें चंदन चौकी गांव की टीम विजेता वहीं पचपेड़ा गांव की टीम उप विजेता रही। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में सीमावर्ती क्षेत्रो के छह गांवों की टीमों ने उत्साह से भाग लिया। यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल भावनाएं, टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कराई गई। इस दौरान विक्रम भल्ला, आशिक आली, धृगपाल सहित अन्य ...