बोकारो, सितम्बर 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदनकियारी में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम की शुरूआत विधायक उमाकांत रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्यण विभाग की ओर से संचालित यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । विधायक ने कहा कि कार्यक्रम का उददेश्य है पहुंच,गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ समाज का शतप्रतिशत भागीदारी के लिए जागरूकता अभियान का स्वरूप देना। विधायक ने विभाग की ओर से जो भी कार्यक्रम का शिडूयल जारी किया गया है उसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। विधायक ने कहा कि सीएचसी के साथ साथ बरमसिया व कौड़िया पीएचसी एवं सभी सब सेंटर में नियमित चिकित्सक पहुंचने का काम करें। इसके पूर्व प्रभारी डा यु एस तृप्ती ने इस अभियान के हत उच्च रक्तचाप,एनीमिया,प्रजनन,स्वास्थ्य मुददों,गर्भाशय...