बोकारो, अक्टूबर 12 -- चंदनकियारी प्रखंड के पांच पंचायत में वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने अपने आवासीय कार्यालय भोजुडीह में एक कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । अधिक से अधिक क्षेत्र वासियों को इस कार्यक्रम में जोड़ कर हस्ताक्षर अभियान चलाने पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवाशीष मंडल ने बताया कि वर्तमान समय में केन्द्र के भाजपा सरकार ने सुनियोजित ढंग से चुनाव आयुक्त के माध्यम से भाजपा एवं आर एस एस समर्थित मतदाताओं को सुरक्षित रखने एवं विपक्षी दलों के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर करने का काम कर रही है। बिहार में 59 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया। भारत वर्ष में वोट चोर...