बिजनौर, सितम्बर 3 -- भारी बारिश के चलते एक महिला का मकान लिंटर सहित गिर गया। गनीमत रही मकान के अंदर कोई सोया हुआ नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद शकूरपुर उर्फ गीदड़पुरा निवासी रीता पत्नी स्व. विजय सिंह का परिवार मजदूरी कर अपना भरन पोषण करता है। पति का स्वर्गवास हो चुका है। इनके तीन पुत्र हैं एक पुत्र की शादी भी हो गई थी जिसमें शादीशुदा पुत्र कहीं बाहर रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है उसके बच्चे गांव में ही रहते हैं जिसमें मंगलवार सुबह छह बजे के करीब बारिश के चलते इनके मकान का लिंटर भरभरा कर नीचे गिर गया। मकान के अंदर परिवार का कोई भी व्यक्ति सोया हुआ नहीं था वरना एक बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था। लिंटर गिरने से महिला का बहुत नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान भोपाल सिंह पाल ने बताया कि विधवा महिला का...