अलीगढ़, अगस्त 29 -- चंडौस में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का गेट तोड़ना शर्मनाक नवाब सिंह व श्रीनिवास शर्मा के नाम छह वर्ष पहले इन द्वारों को कराया था जीर्णोद्वार अलीगढ़/ चंडौस, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पंचायत परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी नवाब सिंह चौहान व कुंवर श्रीनिवास शर्मा के नाम पर बने गेट तोड़े जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सांसद व वरिष्ठ सपा नेता ने गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पर गेट तोड़े जाने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने परिसर मे स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी नवाब सिंह चौहान एवं कुंवर श्रीनिवास शर्मा के नाम का गेट तोड़कर शर्मसार होने की भी पराकाष्ठा की है। पूरा देश और सरकार एक तरफ स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष का गुणगान कर ...