अलीगढ़, जुलाई 9 -- चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगपुर में मंगलबार की सुबह एक युवक का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार नीटू सिंह पुत्र रमेश सिंह उम्र 38 वर्ष का शव मंगलबार की सुबह उसके ही घर में पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक के आत्महत्या करने की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर कोतवाल हरिभान सिंह राठौर मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की तो युवक के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना झूठी पाई गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक शराब पीने का आदी था और पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी लेकिन फिर भी उसने शराब पीना नही छोड़ा था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। कोतवाल हरिभ...