बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड में सरकारी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। लेकिन, 37 फीसदी विद्यार्थियों को पुस्तक नहीं मिली है। ऐसे में बच्चों को बिना पुस्तक पढ़े ही परीक्षा देने की विवशता बनी हुई है। बीईओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 70 प्राथमिक और 44 मध्य विद्यालय हैं। अप्रैल में 60 फीसदी बच्चों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद चंडी, दयालपुर समेत कई विद्यालयों के प्राचार्यो द्वारा पुस्तक से 40 फीसदी वंचित छात्रों के लिए विभाग से पुस्तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसमें तीन फीसदी बच्चे के लिए पुस्तक उपलब्ध करायी गयी। जबकि, 33 फीसदी बच्चे के लिए पुस्तक ही नहीं उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...